ऐप पर पढ़ें

हज़ारीबाग़ : घाटी में हाइवा और टेलर में भीषण टक्कर, एक की मौत, 10 घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जिले के बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ाना मोड़ के पास शुक्रवार को भीषण सड़क...
WhatsApp Group Join Now
हज़ारीबाग़ : घाटी में हाइवा और टेलर में भीषण टक्कर, एक की मौत, 10 घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हज़ारीबाग़: जिले के बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ाना मोड़ के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बुढ़ाना मोड़ के पास त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड की कोयला लेकर आ रही हाइवा JH 02 BK 6864 और राजस्थान से टाइल्स लेकर आ रही टेलर RJ 19 GF 5413 के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे हाइवा 100 मीटर दूर पहाड़ी से जा टकराया. हाइवा का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, जबकि टेलर पलट गया. टेलर को भी भारी क्षति हुई। इससे टेलर में बैठे मजदूर तिलेश्वर रजक (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दोनों वाहनों के चालक व टेलर आठ घायल हो गये हैं.

घायलों का इलाज बड़कागांव अस्पताल और हज़ारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर दोनों वाहनों के चालकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटनास्थल बड़कागांव थाने से चार किलोमीटर दूर है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा तेज गति से हजारीबाग की ओर जा रहा था. टेलर हजारीबाग से बड़कागांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान बुढ़ना घाटी मोड़ के पास वाहन मोड़ने के दौरान दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.

मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए

ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के कारेडारी प्रखंड के पगार गांव निवासी तिलेश्वर रजक के रूप में की गयी. वह हज़ारीबाग़ में एक टाइल्स की दुकान में मज़दूरी करता था और वहीं अपने परिवार के सदस्यों के साथ किराए के मकान में रहता था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। बेटा 14 साल का है, जबकि बेटी 12 साल की है. वह घर में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंची. उधर, घटना को लेकर मृतक तिलेश्वर रजक के परिजनों और गांव के लोगों में काफी आक्रोश है. सभी लोग मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर दी। सड़क जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment