ऐप पर पढ़ें

कोडरमा: तीन माह पहले हुई थी शादी, दुल्हन अंशू का कुएं में मिला शव, ससुराल वाले फरार

जयनगर प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत मतौनी गांव में एक कुएं
WhatsApp Group Join Now

कोडरमा: तीन माह पहले हुई थी शादी, दुल्हन अंशू का कुएं में मिला शव, ससुराल वाले फरार
मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया शादी के बाद से ही मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया

कोडरमा: जयनगर प्रखंड के तेतरौन पंचायत अंतर्गत मतौनी गांव में एक कुएं से 19 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अंशू कुमारी, पति धीरेंद्र राणा, ग्राम मतौनी, थाना जयनगर के रूप में की गयी है. मृतिका के मायके नवलसाही थाना क्षेत्र प्रखंड मरकच्चो के पूर्णानगर पंचायत मंझलानगर निवासी मेघलाल राणा की पुत्री अंशु कुमारी थी। मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. अंशू कुमारी के शव की सूचना मिलते ही मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि अंशू कुमारी की शादी करीब तीन माह पहले 4 मई 2023 को मतौनी गांव के धीरेंद्र राणा के साथ हुई थी. लोगों ने बताया कि अंशू की हत्या करने के बाद उसके ससुरालवाले घर से भाग गये हैं. वहीं, परिजनों ने बताया कि ससुराल वाले हमेशा अंशू के साथ मारपीट-झगड़ा करते रहते थे. मायके वालों ने यह भी कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, पुअनि पंचम तिग्गा, सुनील कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, परसाबाद पुलिस पिकेट प्रभारी इस्लाम अंसारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर प्रयास कर लोगों को समझाया। मामले में थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment