
हज़ारीबाग़: बरही प्रेस क्लब का चुनाव कराने का निर्णय, एकता बनाए रखने पर जोर
5 सदस्यीय चुनाव समिति गठित, लोकतांत्रिक तरीके से होंगे चुनाव
बरही : बरही प्रखंड के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्वामी विवेकानन्द पुस्तकालय में हुई. अध्यक्षता जावेद इस्लाम ने की जबकि संचालन प्रमोद विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्याममोहन शर्मा, कृष्णा प्रजापति, दयानंद चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. पत्रकारों ने पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा उठाने पर अपने विचार रखे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पत्रकारों के हित के लिए बरही में शीघ्र ही बरही प्रेस क्लब का चुनाव कराया जायेगा. चुनाव कैसे होंगे, चुनाव की रूपरेखा क्या होगी, चुनाव की तारीख क्या होगी और पूरी चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 5 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया.
इन्हे चुनाव समिति में जगह मिली
चुनाव समिति में जावेद इस्लाम, श्याम मोहन शर्मा, कृष्णा प्रजापति, प्रमोद विश्वकर्मा व दयानंद चौरसिया शामिल किये गये. निर्णय लिया गया कि जल्द ही चुनाव समिति की बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा. मौके पर सभी पत्रकारों ने एकजुटता पर जोर दिया. हर परिस्थिति में एक-दूसरे का सहयोग करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जावेद इस्लाम, श्याममोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, कृष्णा प्रजापति, दयानंद चौरसिया, राजदेव गुप्ता, सुरेंद्र निषाद, प्रभाकर पाठक, अनुज सोनी, कृष्णा यादव, शोएब अख्तर, धनंजय कुमार, पंचम पांडेय, कमल शंकर पंडित, जयदीप सिन्हा, बिपिन पांडेय, सोनू पंडित, अजय कुशवाहा, अमित कुमार सोनी, योगेंद्र प्रजापति, कुमकुम सोनी, सोमनाथ ठाकुर सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।