
चौपारण : KBSS प्लस टू उच्च विद्यालय चौपारण में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार के नेतृत्व में चुनावी साक्षरता क्लब का पुनर्गठन किया गया. इस अवसर पर बीईईओ राकेश सिंह, समन्वयक सहायक शिक्षक राजू राम एवं राजा राम रवि ने लोकतंत्र में मतदान के अधिकार एवं महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है. वहीं राकेश सिंह ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाना और अपने मत का सही प्रयोग करना एक सच्चे नागरिक का पहला कर्तव्य है. मतदान के समय जाति, धर्म, पैसा और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठना चाहिए। सभी बच्चे भावी मतदाता हैं। 18 साल बाद वोटिंग होनी है. स्कूल के बच्चे क्लब को लेकर काफी उत्साहित दिखे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान से जुड़ी सारी जानकारी सुनी और भविष्य में मतदाता बनने की खुशी जाहिर की.
 

