ऐप पर पढ़ें

चौपारण : खेत बना मुख्य सड़क, ग्रामीण कीचड़ में चलने को मजबूर, सांसद व विधायक से नाराज हुए ग्रामीण

पड़रिया पंचायत के इंगुनिया गांव की मुख्य सड़क का है. सड़क की यह दुर्दशा
WhatsApp Group Join Now
Thumbnail Image Caption चौपारण | पड़रिया पंचायत के इंगुनिया गांव की मुख्य सड़क
चौपारण : खेत बना मुख्य सड़क, ग्रामीण कीचड़ में चलने को मजबूर, सांसद व विधायक से नाराज हुए ग्रामीण

चौपारण : तस्वीर में दिख रहा यह नजारा सूखे की कगार पर खड़े झारखंड के किसी खेत का नहीं, बल्कि चौपारण प्रखंड के पड़रिया पंचायत के इंगुनिया गांव की मुख्य सड़क का है. सड़क की यह दुर्दशा गांव के दर्जनों भाजपा-कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में बयां कर रही है। वह इंगुनिया गांव जन प्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के नेता मौजूद हैं, फिर भी मुख्य सड़क की यह हालत उनकी निष्क्रियता को दर्शाती है. इस गांव में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव करुणा चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रखंड महासचिव रामफल सिंह और भाजपा मंडल महासचिव अरविंद कुमार सिंह समेत उप मुखिया रूनी देवी का गांव खेत बन गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि 21वीं सदी में भी ग्रामीण अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. बाहरी लोग या रिश्तेदार भी गांव में आने से कतराते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने सांसद जयंत सिन्हा और विधायक उमा शंकर अकेला के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर सड़क पर ध्यान नहीं ली गयी तो हम उनका बहिष्कार करने को बाध्य होंगे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment