
देवघर: झामुमो शहरी हेल्प डेस्क में याद किए गए झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो
देवघर: शिवराम झा चौक स्थित झामुमो शहरी हेल्प डेस्क मे झामुमो जिला संयुक्त सचिव सूरज झा ने माननीय निर्मल महतो की शहादत दिवस समारोह के अवसर पर दो मिनट की मौन धारण धारण की और उनकी शहादत को याद करते हुए उनके साहस, बलिदान और देश के प्रति समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। झा ने कहा, "निर्मल महतो का बलिदान और उनका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनकी शहादत को समर्पित होकर हमें अपने कर्तव्यों के प्रति पुनः समर्पित होने की आवश्यकता है।"
निर्मल महतो के शहादत दिवस निःशुल्क पौधे का वितरण शहरी हेल्प डेस्क से किया गया। एक पौधे को मिट्टी में स्थापित करके प्रतिष्ठान और पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रतिष्ठान दिया।वृक्षारोपण के इस पहलु को देखते हुए, श्री सूरज झा ने कहा,हमारे पर्यावरण की सुरक्षा और प्रशासनिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण का महत्व अत्यधिक है। हमारी जनसंख्या की तेजी से बढ़ती मांगों के साथ, हमें पेड़-पौधों की रक्षा करने और नए वनस्पति उगाने का समर्पण करना होगा।इस पहल के पीछे की गई प्रेरणा के साथ, हम सभी को वृक्षारोपण की महत्वपूर्णता को समझने और इस महत्वपूर्ण प्रयास में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। मौके पर अजय नारायण मिश्र,सुरेश साह,अंग्रेज दास,मुन्ना चौधरी,प्रमोद यादव,मैनी बाबा,निशु यादव,श्रृंगारी बाबा आदि लोग मौजूद थै।