ऐप पर पढ़ें

देवघर : विधायक की अध्यक्षता में कोलियरी प्रबंधन और विस्थापितों का त्रिपक्षीय बैठक आयोजित

एसपी माइंस चितरा कोलियरी के अतिथि शाला में विस्थापितों की समस्याओं
WhatsApp Group Join Now

देवघर : विधायक की अध्यक्षता में कोलियरी प्रबंधन और विस्थापितों का त्रिपक्षीय बैठक आयोजित

देवघर: एसपी माइंस चितरा कोलियरी के अतिथि शाला में विस्थापितों की समस्याओं को लेकर सुबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में चितरा कोलियरी प्रबंधन और विस्थापित ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खून तुलसीडावर , जमुआ , ताराबाद, भवानीपुर, चितरा, दमगड़ा जमुनीयांटांड के विस्थापित ग्रामीणों ने भाग लिया । साथ ही चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से एस पी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ए के आनंद, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पिनाकी चट्टराज , सहायक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश वडाड़े, एमपी सीडी एसएन शुक्ला ,एमपीसीडी अनुपम दत्ता , क्षेत्रीय अभियंता शिवम गौरव , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा , मजदूर यूनियन प्रतिनिधि अरुण महतो , कृष्णा महतो, गुरुदेव भंडारी ,अभिषेक कुमार , सतीश महतो , सुकुमार मंडल, पंकज राय ,श्यामसुंदर यादव, नारायण राय , नरेश चंद्र महतो , विनोद महतो , करण महतो , संतोष महतो सहित अन्य विस्थापित उपस्थित थे। त्रिपक्षीय वार्ता में विस्थापितों की परेशानियां और मूलभूत सुविधाओं, पुनर्वास स्थल पर सुविधा ,जमीन के बदले नौकरी, जमीन का मुआवजा, पेड़ पौधे और अन्य संरचनाओं का मूल्यांकन कर विस्थापितों को मुआवजा देने पर विचार विमर्श किया गया।

साथ ही पुनर्वास स्थल पर पेयजल के लिए चापाकल की व्यवस्था करने पर वार्ता हुई । साथ ही प्लानिंग के तहत पुनर्वास स्थल का विकास किए जाने पर चर्चा हुई । वही जमीन समतलीकरण कर विस्थापितों को आवंटित किए जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सुबे के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह ने प्रबंधन से कहा कि 1 महीना के भीतर पूर्व में गिरे हुए पेड़ और वर्तमान के पेड़ों का मुआवजा का भुगतान किया जाए। साथ ही मकान खाली करने वाले विस्थापितों को परिवहन खर्च मुहैया कराने पर भी वार्ता हुई। भवानीपुर स्थित तालाब का सफाई कर घाट का निर्माण कराए जाने की निर्देश दिया गया । कोलियरी प्रभावित विस्थापित गांव का सर्वे कर जर्जर बिजली तार और पोल को बदलवाने पर भी चर्चा हुई । विस्थापित गांव में पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रत्येक परिवार को एक एक चापाकल देने पर विचार विमर्श किया गया । खून और तुलसी डाबर मौजा स्थित गोचर जमीन के बदले उसी पंचायत के पुनर्वास स्थल में जमीन मुहैया कराने जाने पर विचार विमर्श किया गया ।वहीं जमुनियाटांड का पुनर्वास स्थल विस्तार के लिए गांधेस्वर भोक्ता और पवन भोक्ता सहित अन्य रैयतों से और जमीन लेने पर विस्तार से चर्चा की गई । वही दमगड़ा गांव को जल्द ही खाली कराए जाने और उसे जमुनियाटांड पुनर्वास स्थल में बसाने को लेकर चर्चा की गई । साथ ही चितरा कोलियरी में कार्यरत मजदूरों के प्रमोशन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 31 दिसंबर 2022 तक जिन कर्मियों का प्रमोशन का कार्यकाल 8 साल हो गया है। उसे एक जनवरी 2023 से प्रमोशन दिए जाने की बात कही गई । जिसे प्रबंधन द्वारा ईसीएल मुख्यालय से वार्ता कर मुद्दे को सुलझाने की बात कही गई। वहीं अंत में चितरा कोलियरी के वरीय लिपिक अनवर हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की समाप्ति की।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment