
चौपारण : चौपारण वन विभाग ने बुधवार को पतरा लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. इस संबंध में वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन पदाधिकारी के निर्देश पर वन कर्मियों ने चौपारण रेंज के जागोडीह जंगल से अवैध चिराग पटरा लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. सूचना मिली थी कि कोडरमा के भितिया जंगल में संचालित अवैध आरा मशीन से विभिन्न प्रजाति के अवैध चिराग पटरा ऊपर से बालू ढका हुआ लादकर कठंबा की ओर आ रहा है. वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस ट्रैक्टर को जागोडीह जंगल से जब्त कर लिया. ट्रैक्टर चपरी निवासी प्रफुल्ल सिंह का बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही थी. छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वनरक्षी पंकज कुमार, सिकंदर नायक, अजीत कुमार गंझू, राजकुमार गुप्ता, गृह रक्षक उमेश कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे.