
देवघर : बीएलओ के कार्यों से मुक्ति को लेकर सेविकाओं ने मंत्री हफीजुल हसन के आवास पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
मधुपुर : बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी सेविकाओं को चुनाव कार्य के लिए बीएलओ पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर सेविकाओं में रोष है। सेविकाओं का कहना है कि हम कई विभाग के कार्यों को करते हैं जैसे बच्चों की देखभाल और उनको शिक्षा देना के साथ प्रतिमाह बच्चों का ग्रोथ वजन कर पोषण टेकर करना प्रतिमाह स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को भी करते हैं और अपने आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कराते हैं। इसका प्रतिमाह रिपोर्ट तैयार कर विभाग को देना पड़ता है इस तरह हमारे ऊपर अचानक चुनाव कार्य को लेकर बीएलओ पद पर नियुक्ति कर बोझ डाल देना यह अच्छी बात नहीं है! हम एक महिला है महिला होने के कारण भी सबसे ज्यादा कार्य करते हैं इसीलिए हम सभी बीएलओ कार्य करने से असहमत हूं! इसके लिए हम सबको बीएलओ कार्य से मुक्ति दिलाया जाए! इसको लेकर सैकड़ों सेविकाओं ने झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक, खेलकूद ,संस्कृति मंत्री क्षेत्रीय विधायक हफीजुल हसन के आवास पहुंचकर अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा और मांग की के हमें बीएलओ कार्य से मुक्ति दिलाया जाए। मौके पर सेविका संगीता कुमारी ,आरती देवी ,नादरा परवीन, बसंती हेंब्रम, रेखा कुमारी, प्रतिमा देवी, किरण देवी समेत सैकड़ो सेविकाएं उपस्थित रहे।