
देवघर : अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवघर : चितरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चितरा थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी गांव में मंगलवार को एक राशन दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचे जाने पर चितरा पुलिस ने दुकान संचालक महेश मंडल पिता स्वर्गीय सचिन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चितरा पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से राशन दुकान में अंग्रेजी शराब बेचे जा रहे है। पुलिस को एस आर 250 एम एल के 6 बोतल तथा 500 एम एल के 4 बोतल, आर एस के 250 एम एल वाले 14 बोतल तथा 500 एम एल के 9 बोतल, आई बी के 250 एम एल वाले 12 बोतल तथा 500 एम एल के 4 बोतल, ब्लेंडर प्राईंड के 250 एम एल के 4 तथा 500 एम एल के 1 एवं 750 एम एल के 1 समेत गोड फादर केन बियर 6 पीस भी बरामद हुए है।