ऐप पर पढ़ें

हज़ारीबाग़: जंगली हाथियों का आतंक जारी, बेड़मक्का जंगल में एक बुजुर्ग को कुचला

टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेड़मक्का जंगल में हाथियों ने उचक्का मुहल्ला झरपो निवासी
WhatsApp Group Join Now

हज़ारीबाग़: जंगली हाथियों का आतंक जारी, बेड़मक्का जंगल में एक बुजुर्ग को कुचला
जानकारी मुताबिक वन विभाग ने चार लाख देने की घोषणा की

दारू (हजारीबाग) : इन दिनों राज्य के इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. अगर कोई व्यक्ति गलती से भी हाथी के सामने आ रहा है तो हाथी उसे मौत के मुंह में पहुंचा रहा है. लगातार हाथियों के उत्पात से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. हाथी अपने झुंड से बिछड़कर जंगल के गांवों में पहुंच रहे हैं और ग्रामीणों के कई कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. ताजा खबर हज़ारीबाग जिले से है जहां एक जंगली हाथी ने एक शख्स को कुचल दिया, जिससे शख्स की मौत हो गई.

टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेड़मक्का जंगल में हाथियों ने उचक्का मुहल्ला झरपो निवासी रामेश्वर ठाकुर को कुचल कर मार डाला. वह शनिवार की सुबह बकरी का पलहा लाने के लिए जंगल गया था। तभी अचानक हाथी उसके पीछे पहुंच गया और उसे पैरों तले कुचल दिया। इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी प्रक्रिया के बाद चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. वहीं मृतक की पत्नी यशोदा देवी को अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रुपये दिये गये. साथ ही मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment