ऐप पर पढ़ें

चतरा : सीआरपीएफ 190वी वाहिनी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई

सोमवार को सीआरपीएफ 190वीं वाहिनी एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कमाण्डेंट 190वीं...
WhatsApp Group Join Now
चतरा : सीआरपीएफ 190वी वाहिनी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई
चतरा : सोमवार को सीआरपीएफ 190वीं वाहिनी एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कमाण्डेंट 190वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी मो यासिर अब्बासी एवं राम भरोसे उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा चतरा प्रखण्ड के गन्धरिया पंचायत के सरैया, लक्ष्मणपुर गन्धारिया, बेहराकोंचा एवं उंटा गांव में किया गया। आयोजन के दौरान गन्धारिया पंचायत की मुखिया कुमारी अनिता यादव, नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक ललिता कुमारी, निरीक्षक उमेश ओझा, सहउनि सुबोधकांत दुबे, जयप्रकाश यादव एवं 190 वाहिनी, के०रि०पु०बल के कार्मिको, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य तथा वार्ड सदस्य रितलाल यादव, पुर्णा यादव, तुलसी देवी एवं गांव के गणमान्य व समाजिक कार्यकर्ता सम्मलित हुए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित जवानों और ग्रामिणों ने शहीद जवानों की याद में मिट्टी संग्रह कर अमृत कलश में एकत्रित किया एवं वीर जवानों को नमन किया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment