ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय धरना के तहत कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में मामूली 200रुपये की छूट के खिलाफ...
WhatsApp Group Join Now
राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय धरना के तहत कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय के समक्ष दिया धरना
राष्ट्रव्यापी एकदिवसीय धरना के तहत कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

देवघर : केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में मामूली 200रुपये की छूट के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तहत देवघर जिला कांग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में जिला कार्यालय समक्ष एकदिवसीय धरना दिया और मांग किया की रसोई गैस को विगत नौ वर्षों में किए गए दो गुना से अधिक दाम को वापस लें।

एकदिवसीय धरना में उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार जमकर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के इस निर्णय को चुनावी स्टंट करार दिया।

धरना को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, रसोई गैस से लेकर पेट्रोलियम पदार्थ एवं खाद्य सामग्री साग, सब्जी, दूध,दही,घी, पठन-पाठन समाग्री आदि हर समानों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है। खास कर रसोई गैस 2014 में जहां 410/ रुपया था, वह सिलेंडर 2023 में दोगुना से अधिक बढ़कर 1100/रुपए के पार कर दिया गया। इस महंगाई ने देशवासियों को कमर तोड़ने का काम किया। महंगाई के मुद्दों को लेकर जब कांग्रेस पार्टी ने सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रखा। वहीं विगत कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई। इस करारी हर तथा कांग्रेस के साथ राहुल गांधी के संघर्ष के सामने नरेंद्र मोदी एवं भाजपा सरकार पुरी तरह डर और घबरा गई। नतीजतन आगामी पांच विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव देखते हुए एक राजनीतिक स्टंट के तहत लोक लुभावन पॉलिसी को अख्तियार करते हुए मात्र 200/रुपए की कमी की गई, जो बेहद खेद की बात है। रसोई गैस के साथ गरीबों को दी जा रही उज्ज्वला योजना में भी मोदी जी ने करोड़ों रुपए आम जनों के पॉकेट से निकालने का काम किया जो अपने चांद मित्र पूंजीपति मित्रों को मजबूत बनाने के काम आए।

प्रदेश सचिव राजेंद्र दास ने कहा कि रसोई गैस की कीमत में इस कदर वृद्धि से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के कमर तोड़ने का काम किया है। लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। ऐसे में आंशिक कमी करना लोलीपॉप जैसा है।

प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने बताया कि रक्षा बंदन के नाम पर भी बहनओं के विश्वास के साथ छल किया है।2014 से ही रसोई गैस सिलेंडर मुल्य वृद्धि कर भाइयों के जेब से हजारों लुट कर नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन पर बहनों को जो सौगात दिया वो लुट में हल्का छुट है। आज उज्ज्वला योजना के सिलेंडर पर घरेलू सामान रखा मिलेगा और माताऐं और बहनें फिर से चुल्हा फूंकने पर तथा धुंवा पर खाना बनाने पर मजबूर हैं।

जिला प्रवक्ता तथा नगर अध्यक्ष रवि केसरी के साथ जिला के वरिष्ठ नेताओं ने भी केंद्र के मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार छलिया,कपटी और लुटेरा है। इस सरकार ने देश की भोली भाली जनता के जब को ढीला करने का काम किया है। रसोई गैस सिलेंडर में भारी वृद्धि कर मात्र 200/रुपए की कमी का दिखावा नहीं चलेगा। धरना के माध्यम से हमारी मांग है की रसोई गैस में गरीबों को सब्सिडी दें और पुनः वही दाम निर्धारित करें जो 2014 में था। अब जनता भाजपा की हर चाल चरित्र को अच्छी तरह समझ चुकी है। मोदी जी की 2024 में हार ही नहीं करारी हार निश्चित है।

इस दौरान जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,नगर अध्यक्ष रवि केसरी,जिला पदाधिकारी जियाउल हसन, कुमार विनायक,सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,रवि गुप्ता,राहुल राज, महेंद्र यादव,महिला नेत्री मीना देवी, जहांपनाह बीबी,तब्बसुम खातुन, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, संजीव चौधरी,नरेश यादव,

मकसूद आलम,वृजभूषण राम, राघवेन्द्र झा,धर्मेंद्र सिंह,अनिल चंद्रवंशी,मो समरुद्दीन,रामाकांत कुमार,पंकज दास,राजू तुरी, बहारुद्दीन मिंया,ओबीसी जिलाध्यक्ष महादेव पंडित,मो समरुद्दीन, कुमार बाबा, शिवशंकर यादव,मंडल अध्यक्ष चन्द्रदेव दास,सुरैया बीबी,सहनाज बीबी,सूरज कुमार,शिवा झा,अजय पाठक, वाहिद मियां,जमशेद अंसारी,बिमल यादव,कारु दास,अजय कृष्ण भारती,संजय यादव ,सुरेश यादव, बासुदेव यादव आदि मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment