ऐप पर पढ़ें

संदीपनी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

कृष्ण गुरुकुल संदीपनी में मना कृष्ण जन्मोत्सव झौसागढी स्थित संदीपनी पब्लिक...
WhatsApp Group Join Now
संदीपनी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
संदीपनी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

देवघर : कृष्ण गुरुकुल संदीपनी में मना कृष्ण जन्मोत्सव झौसागढी स्थित संदीपनी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बच्चों के सबसे प्रिय नटखट नंदलाला को रिझाने के लिए बच्चे स्वयं कृष्ण लला और राधा रानी बनकर विद्यालय पधारे थे।

ऐसा लग रहा था मानो बालकृष्ण और राधा रानी के सैकड़ो छोटे प्रतिरूप विद्यालय प्रांगण में विचरण कर रहे हो।प्राचार्य कंचन मूर्ति में कृष्ण जन्म कथा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जैसे ही कृष्ण जन्म का उद्घोष हुआ वैसे ही शिक्षिकाएं थाली ,घंटी बजाने लगी और शंखनाद करने लगी जिसे बच्चे बड़े कौतूहल के साथ देख रहे थे। उसके बाद सबसे पहले कक्षा के .जी के बच्चों ने मनभावक नृत्य प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात प्ले के बच्चों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। उसके पश्चात नर्सरी के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। तीनों कक्षाओं के प्रस्तुति के बाद सामूहिक रूप से सारे बच्चों ने "छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल" गाने पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

बच्चों और शिक्षिकाओं ने मिलकर कृष्ण लला को झूला झुलाया तथा हरिनाम का संकीर्तन भाव विभोर होकर किया। बच्चों की सज धज और वेशभूषा देखते ही बन रही थी।

उसके पश्चात शिक्षिकाओं की टोली ने कक्षा एक और दो बच्चों के साथ "गोविंदा आला रे "की धुन पर थिरकते हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया।

मटकी के फूटते ही बच्चों में चॉकलेट लूटने की होड मच गई।

बच्चों का उत्साह और रोमांच मन को आनंदित कर रहा था। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य ने अपने बच्चों को सुंदर वेशभूषा में सजाकर भेजने के लिए अभिभावकों का तथा नृत्य सिखाने के लिए शिक्षिका रिया, निकिता अंजलि तथा वाणी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समुचित संचालन के लिए प्राचार्य ने अन्य शिक्षिकाएं अर्चना झा, माला बनर्जी , सुप्रीता कुमारी,आस्था भारद्वाज, मीनाक्षी झा, निधि कुमारी ,निशी सिन्हा ,खुशबू कुमारी ,पूजा गुप्ता ,विशाखा केसरी, स्तुति भारद्वाज बबीता यादव, रजनीगंधा, सुमन जजवाडे, निक्की कुमारी तथा मामुनी कुमारी के प्रति आभार व्यक्त किया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment