हजारीबाग : हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र में खेल- खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित होने वाले जिले के सबसे बडे़ और चर्चित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के चतुर्थ चरण में शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कटकमसांडी स्टेडियम में नमो झंडा फहराकर और फुटबॉल में किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शानदार तरीके से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून कुमार यादव, स्थानीय जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, प्रमुख संगीता देवी, उपप्रमुख ममता सिंह, बीडीओ बेदवंती कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर भव्य आगाज किया गया। टूर्नामेंट का आगाज होते ही पूरा मैदान फटाखों और आतिशबाजी की गूंज से गुंजयमान हो उठा। इससे पूर्व सभी आगंतुक अतिथियों का कटकमसांडी चट्टी से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर और कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं की बैंड संग स्थानीय तासा पार्टियों के तड़तड़ाहट के द्वारा अनोखे अंदाज में मार्च पास्ट करते हुए स्वागत किया। टूर्नामेंट में भाग ले रही दर्जनों टीमों के सदस्यों ने नमो जर्सी और अपने क्लबों के पहचान के साथ सभी अतिथियों को सलामी दिया। इस दौरान राष्ट्रीय गान जन- गन- मन के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मैदान में चतरा जिले के सिमरिया से पहुंचे नामचीन जादूगर रामजनम कुमार ने अपने जादुई कला से उपस्थित लोगों को जादुई दुनिया का सैर कराया और खूब मनोरंजन कराया। तत्पश्चात कटकमसांडी प्रखंड के भाजपा मंडलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित प्रखंड वासियों की ओर से उनका स्वागत किया ।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा की हजारीबाग सदर विधानसभा सौभाग्यशाली है कि उन्हें मनीष जायसवाल जैसे जननेता मिले हैं। विधायक मनीष जायसवाल ऐसे तो सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं लेकिन विशेष कर युवाओं के प्रति उनके सकारात्मक सोच का प्रतिफल उनका यह नमो फुटबॉल टूर्नामेंट है जिनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। मनोज यादव ने कहा कि खेल का महत्व न सिर्फ सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में है बल्कि रोज़गार के क्षेत्र में भी इसका विशेष महत्व और योगदान है। उन्होंने कहा की वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के युवा सेना और पुलिस बहाली में अधिकतर ध्यान दे रहें हैं एवं सफल हो रहें हैं और उनके इस सफलता में खेल का योगदान अति महत्वपूर्ण होता है। विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा के विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के बाहर पूरे हजारीबाग जिले के खेल- खिलाड़ियों के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए तत्पर रहते हैं। पहले खिलाड़ियों के समक्ष साधन संसाधन की कमी होती थी लेकिन विधायक मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों में एक आस लगाए हैं कि आप अपनी प्रतिभा को निखारिए साधन संसाधन हम मुहैया कराएंगे। हजारीबाग में सुस्त हुआ फुटबॉल खेल को पुनर्जीवित करने का काम विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट ने किया है। अमित यादव ने यह भी कहा कि झारखंड के 81 विधानसभा में हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल भी यह कैसे विधायक हैं जिनका कोई विपक्ष नहीं दिखता है और वे जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता है। हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन के दौरान नमो टूर्नामेंट के आयोजन के मकसद के बाबत बताया कि नमो किसी भी प्रकार की राजनीति से प्रभावित नहीं है इस टूर्नामेंट का एकमात्र उद्देश्य हजारीबाग में विभिन्न खेलों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर उसे बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मुहैया कराना है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो सिर्फ फुटबॉल टूर्नामेंट तक सीमित नहीं है नमो कैरम, नमो कबड्डी और नमो बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी इस बार किया गया है और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट को हजारीबाग विधानसभा से बाहर पूरे जिले में विस्तार करने की योजना है। वर्तमान वर्ष हजारीबाग जिले के करीब एक दर्जन प्रखंड के 500 से अधिक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं और सभी खिलाड़ियों को हमलोग आकर्षक नमो जर्सी भेंट कर उनका प्रोत्साहन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा की जिस दिन हजारीबाग के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे उसे दिन नमो टूर्नामेंट का आयोजन सफल होगा। जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता और जिप उपाध्यक्ष किसुन कुमार यादव ने फुटबॉल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विधायक मनीष जायसवाल के सोच को सलाम किया और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरक बताया। कटकमसांडी बीडीओ बेदवन्ती कुमारी ने भी प्रखंड क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए खेल में हार जीत की परवाह किए बिना अच्छे खेल की कोशिश जारी रखने की सलाह दी और कहा की विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से क्षेत्र के युवाओं में न सिर्फ खेल के प्रति रुझान बड़ा है बल्कि सामाजिक विसंगतियों से भी हुए दूर हो रहे हैं ।
नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के चतुर्थ चरण का उद्घाटन मैच कारिवासन बनाम पबरा के बीच खेला गया। निर्णायक के रूप में फुटबॉल रेफरी गुड्डू खान उर्फ शरीफउल्लाह, विकास कुमार, रंजीत अग्रवाल, कार्तिक कुमार, गौतम कुमार, साजन कुमार सिंह,
ने मैच खेलाया। मैच के दौरान उद्घोषक के तौर पर मो० मुज्जफर हुसैन ने उद्घोषणा किया। टूर्नामेंट के आकर्षक शुभारंभ के दौरान आस- पास के हज़ारों महिला- पुरुष की भीड़ मैच का रोमांचकारी आनंद लेने के लिए उमड़ी ।
मौके पर विशेषरूप से वनवासी कल्याण आश्रम के चंद्रेश्वर मुंडा, विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रितलाल यादव,कटकमसांडी पुर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया रामकुमार मेहता, महामंत्री राकेश कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन राय,प्रेम चंद प्रसाद , राजकुमार यादव, जयप्रकाश केशरी, विजय दांगी ,अनुराग मित्तल, कमलेश राणा ,आदित्य दांगी ,सुभाष दांगी ,खिरोधर यादव,रामचंद्र यादव ,रामकुमार मेहता, हलदर यादव ,महेंद्र पासवान,महावीर यादव,निर्मल साव, मुकुंद राना ,बसंत सिंह, सुंदर मुंडा ,किशोर राणा, आशीष यादव,संतोष राणा ,तिलेश्वर भुइयां, कृपाल सिंह ,कैलाश यादव,मुकेश सरयार, दिलचंद यादव, दुर्जय प्रसाद , समुंद्र राणा ,सरजू सिंह ,गंगाधर पांडेय, रामचरित्र पाण्डेय,दिनेश्वर यादव,गणेश यादव,बिजुल देवी,मिथलेश सिंह,महावीर सिंह,घनश्याम यादव ,नरेश पासवान , मथुरी मेहता, सुनील मेहता, शामलाल तूरी, अशोक राणा ,प्रकाश कुशवाहा ,अनिल साव, रामू राम ,मुनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर ,मंजू नंदनी,बीरेंद्र कुमार बीरू, पचु प्रजापति,अजय राणा, परमेश्वर मेहता, लेखराज यादव ,, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।