|   | 
मधुपुर शहर में बिजली गुल गर्मी से लोग परेशान
मधुपुर: कुछ दिनों से बिजली की आंख मिचौनी मधुपुर वासियों को देखने को मिल रहा है। लगातर बिजली का आना जाना जारी है। अध्यन करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज मधुपुर में कई व्यवसाय बिजली के भरोसे चलता है, जो पूरा ठप हो चुका है। बिजली की समस्या कुछ दिन तक यूं ही रहा तो व्यवसाई एवं उनके परिवार भूखे सोने को मजबूर होंगे। साथ ही मधुपुर में छोटे उद्यमी जिसका घरेलू व्यापार बिजली के भरोसे ही चलता है, इन लोगों का आमदनी का क्या होगा? कई सवाल है और इन सब के बीच बिजली की समस्या। मधुपुर एक सहनशीलता का शहर है, ये शहर बहुत कुछ सहन कर सकता है, पर जब बात पेट की हो और रोजमर्रा का जीवन जीने का तो इसको गंभीरता से लेना चाहिए। बिजली की समस्या राज्य की समस्या है, परन्तु ये शहर के लिए चिंता का विषय है।
 
