ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन

उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण...
WhatsApp Group Join Now
उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन
उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन
निर्वाचन से जुड़े कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर करे कार्रवाई:-उपायुक्त...

देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के सतत् अद्यतीकरण, 2023 को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार तरीके से किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही निर्वाचन से जुड़े कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से बीएलओ, कर्मियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही या कोताही बरतने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही फॉर्म 06, फॉर्म 07, फॉर्म 08 से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे की विस्तृत समीक्षा करते हुए डोर टू डोर सर्वे कार्य में पारदर्शिता के साथ गति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने नए मतदाताओं को जागरूक करने वोटर लिस्ट से जोड़ने के उद्देश्य से जिले के सभी कॉलेज में विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि नए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ उन्हें वोटर लिस्ट से आसानी पूर्वक जोड़ा जा सके।

समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने बीएलओ सुपरवाइजर तथा बीएलओ का नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण कर डोर टू डोर सर्वे कार्यों का जायजा लें। आगे उन्होंने कहा कि समय कम है, इसलिए हमें भौतिक सत्यापन के कार्य को गति के साथ करना होगा ताकि, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा किया जा सकें। साथ ही उन्होंने सभी ए.ई.आर.ओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ द्वारा किए जा रहे भौतिक सत्यापन के कार्य का नियमित अनुश्रवण करें। तथा उसकी समीक्षा करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां जहां फॉर्म जेनरेट कम हुआ है, उन बूथों को चिन्हित करते हुए वहां विशेष ध्यान दें और स्वयं जिम्मेवारी के साथ सर्वे के कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, ताकि बेहतर परिणाम मिल सकें। इसके अलावे उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये उनसे प्रपत्र 6, यदि मतदाता सूची में मतदाता का नाम, उम्र, फोटो, पता आदि गलत हो तो उनसे सम्बंधित कागजात प्राप्त करते हुये फार्म 8 की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि कोई भी योग्य मतदाता छुटे ना।

बैठक में उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश सिंह, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment