ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : श्री राणी सती मंदिर समिति ने युवा पत्रकार रितेश खण्डेलवाल को किया सम्मानित

शहर में हर तरफ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस बीच...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : श्री राणी सती मंदिर समिति ने युवा पत्रकार रितेश खण्डेलवाल को किया सम्मानित
युवा पत्रकार ने सम्मान को शहर के तमाम पत्रकार बंधुओ को समर्पित किया :– रितेश खण्डेलवाल।
हजारीबाग : शहर में हर तरफ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस बीच शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भादो महोत्सव बड़ा ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन भव्य मंगल पाठ के दौरान श्री राणी सती मंदिर समिति के द्वारा राणी सती दादी के समक्ष युवा पत्रकार सह समाजसेवी रितेश खण्डेलवाल को श्री राणी सती दादी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में मुंबई से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक सहित कई दादी भक्त मौजूद रहे। सम्मानित के दौरान सभी ने रितेश खंडेलवाल की प्रशंसा कर इस पल को यादगार बनाया।

मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा की रितेश खंडेलवाल के द्वारा मंदिर की गतिविधि को हर दादी भक्ति तथा हजारीबाग के समस्त नागरिक तक पहुंचने में अहम योगदान रहता है। इसलिए मंदिर समिति आपको राणी सती दादी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती है।

मौके पर रितेश खंडेलवाल ने श्री राणी सती दादी की श्री चरणों को प्रणाम करते हुए कहा कि यह सम्मान को मै शहर के तमाम पत्रकार बंधुओ को समर्पित करता हूं। जितना सहयोग हमारा रहता है उससे कई गुना हजारीबाग के कई पत्रकार बंधुओ का भी इसमें विशेष सहयोग और समर्पण रहता है इसलिए मैं यह सामान उन सभी को समर्पित करता हूं। राणी सती दादी का आशीर्वाद सभी पर बनी रहे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment