 
युवा पत्रकार ने सम्मान को शहर के तमाम पत्रकार बंधुओ को समर्पित किया :– रितेश खण्डेलवाल।
मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा की रितेश खंडेलवाल के द्वारा मंदिर की गतिविधि को हर दादी भक्ति तथा हजारीबाग के समस्त नागरिक तक पहुंचने में अहम योगदान रहता है। इसलिए मंदिर समिति आपको राणी सती दादी की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करती है।
मौके पर रितेश खंडेलवाल ने श्री राणी सती दादी की श्री चरणों को प्रणाम करते हुए कहा कि यह सम्मान को मै शहर के तमाम पत्रकार बंधुओ को समर्पित करता हूं। जितना सहयोग हमारा रहता है उससे कई गुना हजारीबाग के कई पत्रकार बंधुओ का भी इसमें विशेष सहयोग और समर्पण रहता है इसलिए मैं यह सामान उन सभी को समर्पित करता हूं। राणी सती दादी का आशीर्वाद सभी पर बनी रहे।
 
