पलामू : हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय, नवयुवक संघ का हुआ पुनर्गठन बुल बाबा बने अध्यक्ष
छत्तरपुर (पलामू) : छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के खाटिन मुहल्ला के देवी मंडप के प्रांगण में बुधवार को जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में नवयुवक संघ की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन श्यामनन्द मिश्रा ने किया कमिटी ने हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया है पूजा के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी के चयन किया गया कमिटी ने मनोज कुमार मिश्रा के निर्देशन में दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया है कमिटी में चंचल ठाकुर, राजेश मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, मनोज पासवान, मुकेश गुप्ता को संरक्षक बनाया गया वहीं चौथी बार अध्यक्ष बने नगर पंचायत के निर्वतमान उपाध्यक्ष सुभाष कुमार मिश्रा (बुल बाबा) उपाध्यक्ष बबलू चौरसिया, सचिव अनमोल मिश्रा, उप सचिव सुनील दास, कोषाध्यक्ष श्यामानंद मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष पंकज कुमार चौरसिया, महामंत्री हिमांशु चौरसिया, उप महामंत्री अमित ठाकुर, संचालक अनिल कुमार पासवान, उपसंचालक गौतम ठाकुर, पंडाल प्रमुख टिंकू ठाकुर एवं संजय मिश्रा इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी पहाड़ी बाबा ने दी।