मयूरहंड : बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमा शंकर अकेला को मयूरहंड के जनता ने साधुवाद दिया है। मयूरहंड मुख्यालय से एनएच तक जाने के लिए सड़क खराब रहने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक द्वारा चौपारण प्रखंड अंतर्गत 30 सड़कों का बनाने का काम किया जा रहा है। इसमें मयूरहंड प्रखंड के भी दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे। बतादें कि इसमें चौपारण के चौथी मोड़ से मयूरहंड के सीमा नरचाही नदी तक, महुदी मोड़ से सदाफर नदी तक और महराजगंज से कोनिवा नदी तक सड़क को बनाया जाएगा। इससे मयूरहंड प्रखंड का एनएच से कनेक्टिविटी बन जाएगी। लोगों को इस सड़क से चौपारण के अलावा पटना, धनबाद, गया, बरही, कोडरमा, दिल्ली समेत कई महानगरों में आने जाने की सुगमता बढ़ेगी। प्रखंड मुख्यालय से चौपारण बाजार का आवागमन सुलभ होगा। यह सड़क एक जिला से दूसरे जिला को जोड़ती है। मयूरहंड के ग्रामीणों ने पचमो से चौपारण तक वर्षों से पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क बनाने की मांग सरकार से करते आ रहे है। हलाकी पचमो मोड़ से नरचाही नदी तक सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के पहल पर जर्जर सड़क को बनाए जाने से लोगों में जान आ गया है। बाकी बचे नरचाही से चौपारण तक जर्जर सड़क को बनाए जाने पर सोने में सुहागा वाली बात होगी।