ऐप पर पढ़ें

पलामू : आगामी रविवार को आदिवासी महासभा सम्मेलन बैठक को लेकर मनातू प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय प्रांगण में की गई बैठक

आदिवासी महासभा सम्मेलन बैठक को लेकर मनातू प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : आगामी रविवार को आदिवासी महासभा सम्मेलन  बैठक को लेकर मनातू प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय प्रांगण में  की गई बैठक
पलामू : आगामी रविवार को आदिवासी महासभा सम्मेलन बैठक को लेकर मनातू प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय प्रांगण में की गई बैठक
पलामू (मनातू) : आदिवासी महासभा सम्मेलन बैठक को लेकर मनातू प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय प्रांगण की गई बैठक इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।मनातू पलामू प्रखंड के स्थित हाई स्कूल के फिल्ड मे जहां अखिल भारतीय आदिवासी महासभा मनातू प्रखंड समिति की बैठक राजकुमार सिंह चेरो की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह चेरो, सचिव प्रताप तिर्की, सदस्य विपिन बिहारी सिंह चेरो केंद्रीय सचिव अजय सिंह चेरो मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए सभाध्यक्ष ने मनातू प्रखंड सम्मेलन की अब तक की तैयारी से संबंधित सभी बिंदुओं को प्रस्तावित किया जिसे हल्के संशोधन के उपरांत सर्व समिति से पारित कर लिया गया। आपको बताते चले 1 अक्टूबर 2023 को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया जाना है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव सुनील किस्पोट्टा होंगे। तैयारी की रुपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए प्रखंड समिति पंचायत समिति व जिला समिति के मुख्य पदाधिकारियों की संयुक्त विचार विमर्श से तय की गई। कार्यक्रम का संचालन रूपरेखा के अनुकूल किया जायेगा। 29 सितंबर 2023 को प्रखंड समिति का विस्तार जिला समिति की उपस्थिति में किया जाएगा। जिसकी संवैधानिक घोषणा सम्मेलन के पहले सत्र में अतिथियों के द्वारा की जाएगी। इसकी जानकारी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दिया। मौके पर आदिवासी समाज समाज के सैकड़ो लोग रहे मौजूद।

पलामू : आगामी रविवार को आदिवासी महासभा सम्मेलन  बैठक को लेकर मनातू प्रखंड अंतर्गत कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय प्रांगण में  की गई बैठक

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment