टंडवा(चतरा) : प्रखंड क्षेत्र स्थित किचटो पंचायत के आदिवासी बहुल बन्हे गांव में भुरकुंडवा टांड़ एवं ढोटा मंडेर टोला के टाना भगत समुदाय इन दिनों कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाने से खाशे आक्रोशित व परेशान हैं। बताया गया कि उनके शिकायत के आलोक में 21अगस्त को वर्चुअल मीटिंग के दौरान डीसी ने प्रखंड प्रशासन से उक्त समुदाय के लोगों के मूलभुत सुविधाओं संबंधित रिपोर्ट की मांग की गई थी। बावजूद उनके पास आकर अबतक किसी ने सुध नहीं लिया है। स्थानीय निवासी अंगद महतो की मानें तो किचटो पंचायत लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग जिले में पड़ता है,जबकि गांव उनका चतरा जिला में है, जिससे उन्हें सदैव उपेक्षित व अबतक विकास से कोसों दूर रखा जा रहा है। वहीं अजय गंझू, बलकू टाना भगत, मुंशी टाना भगत, बंशी टाना भगत, धाने टाना भगत, इलियास टाना भगत, बिफा टाना भगत, फूलचंद उरांव, एतवा उरांव, बानू उरांव, चौथी उरांव समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से समुचित संज्ञान लेने का आग्रह किया है।