चौपारण (हजारीबाग) : शहीद भगत सिंह और शहीद चन्द्रशेखर आजाद का प्रतिमा अनावरण समारोह की अपार सफलता पर विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने बरही विधान सभा की तमाम जनता के प्रति हृदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। साथ ही सामारोह में उमड़े जन सैलाब के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी समर्थकों, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों खासकर महिला मंडल दीदियों और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस ऐतिहासिक काम में सहयोग करने वाले प्रबुद्ध जनों को बधाई दिया है। विधायक श्री अकेला ने खासकर उन लोगों को भी बधाई दिया है जिन्होंने उनकी लोकप्रियता को धूमिल करने का घृणित कार्य करते हुए समारोह के बारे में दुष्प्रचार कर कार्यक्रम को असफल करने में छुप-छुप कर अपनी जी तोड़ मेहनत कर अपना असंतुलित दिमागी हरकत का परिचय दिया। जिसे जनता भारी संख्या में सामारोह में शामिल होकर उसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश एवं उत्साह को भी बल मिला। विधायक श्री अकेला ने पुनः सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। साथ ही इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सम्मानित अतिथियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।