ऐप पर पढ़ें

पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, जंगल से लौटने के दौरान में नहाते समय डूबीं दोनो बच्ची

बताया जाता है कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी रमेश सिंह की बेटी...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, जंगल से लौटने के दौरान में नहाते समय डूबीं दोनो बच्ची
पलामू : पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव की दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है.

बताया जाता है कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी रमेश सिंह की बेटी लवली कुमारी (12) और आरुषि कुमारी (9) रविवार की देर शाम खुखड़ी चुनने जंगल गयी थी. इसी क्रम में दोनों तालाब में नहाने लगे. तालाब में नहाने के दौरान दोनों डूब गये, जिससे दोनों की मौत हो गयी. देर शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. रविवार की रात दोनों का शव गांव के तालाब से बरामद किया गया. काफी मशक्कत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला.

रमेश सिंह की किराना दुकान है, जैसे ही रमेश सिंह दुकान पर पहुंचे तो उनकी दोनों बेटियां जंगल की ओर चली गयी थीं. जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन व ग्रामीण दोनों की तलाश में जंगल की ओर गये. तालाब के पास कपड़ा देखने के बाद परिजनों को पूरे मामले पर संदेह हुआ. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की, जिसके बाद दोनों बच्चियों का शव बरामद किया गया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चियों की मौत डूबने से हुई है. मामले की जांच की जा रही है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment