ऐप पर पढ़ें

देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पेशल कैंप को लेकर विभिन्न मतदान स्थल का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आज दिनांक...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पेशल कैंप को लेकर विभिन्न मतदान स्थल का किया निरीक्षण
देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पेशल कैंप को लेकर विभिन्न मतदान स्थल का किया निरीक्षण
देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आज दिनांक 02.10.2023 को जिले के मोहनपुर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर निरीक्षण किया। इस दौरान बूथ संख्या 402, 412, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनिया 408 का निरीक्षण चल रहे कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा बूथों पर बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों के अलावा फॉर्म 06, 07, 08 आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर (AMF) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त द्वारा मतदाता सूची के एक पन्ने में उपलब्ध 30 मतदाताओं के प्रविष्टियों की जांच की गई। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मतदाताओं से बातचीत करते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की जानकारी के अलावा निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं फॉर्म भरने की जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही उपायुक्त ने मतदाताओं को दूसरों को भी मतदान और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु जागरूक करने की बात कही।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment