मधुपुर : मृतका निशा के परिजनों ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से लगाया न्याय की गुहार
मधुपुर : गोड्डा लोकसभा के पूर्व सांसद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी के आवास पर मृतका निशा के परिजनों उनसे मिलने पहुंचे और घटना की सारी जानकारी पूर्व सांसद को देते हुए नया दिलाने की गुहार की। परिजनों ने कहा कि उनकी पुत्री 22 वर्षीय निशा कुमारी का पिछले दिनों अनुराग हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। उसे संबंध में परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके घर की बेटी निशा की जान गई है। घटना सुनने के बाद पूर्व सांसद सांसद अंसारी ने परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया है और कहा है कि मृतिका को न्याय जरूर मिलेगा और दोषी बख्से नहीं जाएंगे। इस घटना की जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी इसके लिए उन्होंने देवघर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से बात की।
वही झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव नेत्री शबाना खातून अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के आवास पहुंच कर परिजनों से मिली। मौके पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी गोल्डी खान, मार्गोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर शरण, अनिल राव,अमर शर्मा, राजा, आदि मौजूद थे।