हजारीबाग : शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा शहर के बड़ा बाजार चौक के समीप मारवाड़ी अग्रवाल समाज के द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभा यात्रा में सम्मिलित वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत किया। उन्हें मोती की माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। वही पदाधिकारियों ने लोगों के बीच जूस एवं पानी का वितरण किया।
इस सेवा से प्रसन्न होकर मारवाड़ी अग्रवाल समाज ने हजारीबाग यूथ विंग का आभार जताया।
मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा की महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का हजारीबाग यूथ विंग को स्वागत करने का सौभाग्य मिला साथ ही कहा कि महाराजा अग्रसेन की मार्गो पर हम सभी को चलना चाहिए।
मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, प्रमोद खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विकाश तिवारी,राकेश कुमार,अजय यादव सहित कई लोग मौजूद थे।