 
गिरिडीह : बाल विवाह मुक्त झारखंड - बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत गिरिडीह जिले के तिसरी दुर्गा मंडप प्रांगण में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाल विवाह के विरुद्ध शपथ कार्यक्रम के तहत सभी महिलाओं, किशोरियों और अन्य श्रद्धालुओं को शपथ दिलाया गया। वहीं तिसरी प्रखंड के अडसार , पलमरुआ, चपचप्वा, कोशिलवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित की गई।
विदित हो कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान राष्ट्रीय अभियान के रूप में नॉबेल शांति पुरस्कार कैलाश सत्यार्थी और देश के भिन्न राज्यों की सरकारें संयुक्त रूप में आयोजित कर रही हैं। देश को आने वाले वर्ष 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण करने का लक्ष्य है, जिसमें देश के सभी हिस्सों में भरपूर समर्थन मिल रहा है, सभी स्तर के पदाधिकारियों द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए पत्र निर्गत किया गया है। इस अभियान के तहत कल शाम पूरे देश में करोड़ों लोग एक साथ मशाल जलाकर बाल विवाह के विरुद्ध शपथ लेंगे।
आज के शपथ ग्रहण समारोह में तिसरी मुखिया किशोरी साव, समाजसेवी यशवंत सिंह, प्रेम अग्रवाल, पंकज साहा, राहुल यादव, ग्यासुद्दीन अंसारी, सहित तिसरी युवा क्लब एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, संदीप नयन, राजू सिंह, भरत पाठक, उदय राय, छोटेलाल, राजेश सिंह , अजय पाठक , जीवाधर, इंकज, नीरज, सहित सैकड़ों महिलाएं एवं किशोरियां सहित ग्रामीण शामिल रही।
 
