ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : रेलवे निर्माण कंपनी के कर्मचारी पर हमला व गाड़ियों में आगजनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, देशी कट्टा व अन्य सामान बरामद

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर में 11-12 अक्टूबर की रात...
WhatsApp Group Join Now
रेलवे निर्माण कंपनी के कर्मचारी पर हमला व वाहनों में आगजनी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, देशी कट्टा व अन्य सामान बरामद
हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर में 11-12 अक्टूबर की रात रेलवे निर्माण कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट और गाड़ियों में आग लगाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी चतरा जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र निवासी सीमांत साव उर्फ सीमांत कुमार ने लेवी वसूलने के लिए घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक जंगल बुट, एक उग्रवादी वर्दी और एक देशी कट्टा बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, 11-12 अक्टूबर की मध्य रात्रि कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर में रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य में लगी रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लि. कम्पनी की साइट पर वर्दी पहने करीब 4-5 अज्ञात अपराधी पहुंचे. और वहां खड़े तीन हाईवा, एक रोलर और एक टैंकर में आग लगा दी गई थी. इस दौरान लेवी वसूलने के उद्देश्य से कंपनी कर्मियों के साथ मारपीट की गयी और धमकी दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद वह जाते समय कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया।

मामले को लेकर कटकमसांडी थाने में प्राथमिकी (कांड संख्या 421/23) दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले की जांच के लिए डीएसपी मुख्याल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. जांच के दौरान इस घटना में मास्टरमाइंड के रूप में सीमांत साव उर्फ सीमांत कुमार की संलिप्तता सामने आयी. बीती रात सूचना मिली कि सीमांत साव उर्फ सीमांत कुमार को बलबल नदी के पास जंगल में देखा गया है. एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए बलबल नदी के पास जंगल से सीमांत साव उर्फ सीमांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से घटना के समय इस्तेमाल की गई वर्दी और जूते बरामद किए गए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी सीमांत साव उर्फ सीमांत कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वह घटना के समय इस्तेमाल किये गये वर्दी और जूते को ठिकाने लगाने जा रहा था. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुई है. आगे पुलिस को बताया कि इसी देसी कट्टे का भय दिखाकर हम लोग लेवी के लिए धमकी देते थे. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ अलग से एक मामला दर्ज किया गया है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार छापेमारी में जुटे हुए है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment