देवघर : जीनत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में सर्टिफिकेट डिसट्रीब्यूशन प्रोग्राम किया गया आयोजितमधुपुर (देवघर) : जीनत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक सर्टिफिकेट डिसट्रीब्यूशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें करीबन 200 स्टूडेंट्स को निः शुल्क कंप्यूटर एजुकेशन का सर्टिफिकेट वितरण किया गया ।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन साहब मौजूद रहे जिनके हाथों से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। मौके पे मंत्री जी ने कहा कि शिक्षा सबसे जरूरी है अगर आप शिछित है तो हर जगह आपकी इज्जत होगी,और कंप्यूटर की शिक्षा आज के डिजिटल दौर में बहुत जरूरी है क्योंकि जमाना डिजिटल हो गया है।मौके पे ट्रस्ट के संचालक मो0 मजीद ने बताया कि 2014 से ये कंप्यूटर शिक्षा जारी है,और अभी तक 3200 से अधिक स्टूडेंट्स को ट्रस्ट के द्वारा निः शुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिया गया है,कंप्यूटर शिक्षा आगे भी ऐसे ही जारी व सारी रहेगा।मौके पे पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज केसर कांग्रेस नगर अध्यक्ष श्याम, वार्ड पार्षद शबाना परवीन, वार्ड पार्षद गुड्डू दुबे ,हाजी सुलतान अहमद साहब, हाजी नूरुद्दीन साहब,मास्टर अजमल साहब,मास्टर इल्यास साहब, मास्टर आफताब साहब, बॉबी सर साथ ही सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।