ऐप पर पढ़ें

देवघर : उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही लोग आस्था का महापर्व छठ समापन, 36 घंटे के निर्जला उपवास बाद छठव्रतियों ने खोला व्रत

लोक आस्था के महापर्व चार दिनों तक चलने वाले यह पर्व सोमवार को तालाबों...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही लोग आस्था का महापर्व छठ समापन, 36 घंटे के निर्जला उपवास बाद छठव्रतियों ने खोला व्रत
देवघर : उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ ही लोग आस्था का महापर्व छठ समापन, 36 घंटे के निर्जला उपवास बाद छठव्रतियों ने खोला व्रत
मोहनपुर (देवघर) : लोक आस्था के महापर्व चार दिनों तक चलने वाले यह पर्व सोमवार को तालाबों पोखरों , तालाब, नदी में घुटनों भर पानी में खड़ा होकर उदीयमान सूर्ज को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया है। छठ पर्व को प्रखंड क्षेत्र में भक्ति के माहौल में डूबा रहा क्षेत्र में चारों ओर छठ मैया की गीत की धुन सुनाई देती रही । छठ के विभिन्न घाटों के तट पर मनोरम दृश्य देखने को मिला। जहां लोगों ने खुले जल में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। श्रद्धालु आरोग्य की कामना, संतान की कल्याण के लिए छठ व्रत किया ।जबकि लोक आस्था का महापर्व के चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोग आस्था का महापर्व समापन हो गया। बता दें कि हैं व्रत 36 घंटे के था जिसमें व्रती महिलाओं ने छठ पूजा के समापन के बाद खोला है। वहीं छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से छठ घाटों पर निगरानी करते रहे।

इन घाटों पर होती रही थी छठ पर्व की पूजा देवघर के साथ सभी प्रखंडों के साथ साथ देवीपुर,मधुपुर,मोहनपुर के रिखिया, बीचगढ़ा,पंचरुखी, बाराकोला , दहीजोर, सहित विभिन्न छठ स्थल पर पूजा की गई।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment