देवघर : मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बनने वाले नए सर्किट हाउस एवं आयुष्मान हॉस्पीटल के लिए चिन्ह्ति भूमि का उपायुक्त ने किया निरिक्षण
इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने समाहरणालय को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की गुणवता की जांच करते हुए तय समय अनुसार कार्यों को पूर्ण करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस मौके पर उपस्थित भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा नये समाहरणालय भवन के अन्तर्गत निर्माण किये जा रहे विभिन्न भागों की जानकारी से उपायुक्त को अवगत कराया। आगे उपायुक्त ने नये समाहरणालय भवन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने से जुड़े कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से डीपीआर के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर द्वारा मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चौपा मोड़ समीप दूसरा सर्किट हाउस एवं आयुष्मान हॉस्पिटल के निर्माण हेतु महेशमारा मौजा में चिन्ह्ति सरकारी भूमि का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने नए सर्किट हाउस व दस बेड के आयुष्मान अस्पताल के निर्माण को लेकर किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि आवश्यक्तानुसार आगे की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित की जा सके।इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवनाथ देवेन्द्र नाथ, अंचल अधिकारी मोहनपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।