ऐप पर पढ़ें

पलामू : अनुसूचित जाति के लोगों को बहाल करने के सवाल पर 9 नवम्बर को नवादा में दिया जाएगा धरना : झारखण्ड क्रांति मंच

झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, मंच के केन्द्रीय...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : अनुसूचित जाति के लोगों को बहाल करने के सवाल पर 9 नवम्बर को नवादा में दिया जाएगा धरना : झारखण्ड क्रांति मंच क्राफ्ट समाचार संवाददाता : पलामू
पलामू : झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह मजदूर नेता गिरिजा प्रसाद विश्वकर्मा,मंच के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष एड०धीरेन्द्र गुप्ता,मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम ने आज मेदिनीनगर कचहरी स्थित मंच के जिलाध्यक्ष विजय राम के सीट पर संयुक्त प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पीएचईडी के कनिय अभियंता सिन्हा जी, ठेकेदार श्री आजाद सिंह,सगुना पंचायत के तत्कालीन मुखिया श्री अखिलेश पाण्डेय द्वारा वायदे के मुताबिक अनुसूचित जाति के गरीब महेश्वर मोची व अन्य दलितों की जमीन लेकर उस पर पीएचईडी के डब्ल्यू०पी०टी०ई०एस०आर० के तहत जलापूर्ति संयंत्र स्थापित कर प्रभावित महेश्वर मोची को भल्भ खोलने व बन्द करने के कार्य से दो वर्ष तक काम लेकर अब जानबूझकर हटाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ आगामी 9 नवम्बर 2023 को नवादा (पाटन) स्थित जलापूर्ति संयंत्र के प्रांगण में एक दिवसीय धरना देकर अनुसूचित जाति परिवार के प्रताड़ना के खिलाफ आन्दोलन की शुरुआत किया जाएगा।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए जेकेएम नेताओं ने कहा है कि उक्त संयंत्र की स्थापना के लिए नवादा के अनुसूचित जाति के लोगों ने खाता सं०144, प्लाॅट नं 89 रकबा 0.50 डी०जमीन दो लोगों को रोजगार देने की मौखिक सहमति के बाद दिया था, लेकिन संयंत्र स्थापना के लगभग दो वर्षों तक भल्भ खोलने व बन्द करने के कार्य पर महेश्वर मोची को रखने के बाद यह कहते हुए कि बिजली के पूर्ण व्यवस्था होने पर आपको पुनः रख लिया जाएगा, उन्हें काम से हटाकर भाजपा के कार्यकर्ता प्रदीप राम चन्द्रवंशी को रख लिया गया है,जो संवेदक श्री आजाद सिंह के इशारे पर बाकी बचे उस जमीन पर खेती-बाड़ी कर अपना धौंस जमा रहा है।प्रेस को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के नेताओं ने कहा है कि भूमिहीन भोले-भाले अनुसूचित जाति के कम पढ़े-लिखे व निरक्षर लोगों के पट्टे की जमीन में मौखिक प्रलोभन देकर जलापूर्ति संयंत्र स्थापित करनेवाले ठेकेदारों व अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली,मा० राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री, समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के अलावा झारखण्ड के मा०राज्यपाल/मुख्यमंत्री जी समेत पीएचईडी के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा,साथ ही जरुरत पड़ने पर आन्दोलन के साथ ही अदालत का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा व जलापूर्ति संयंत्र में तालाबंदी कर अनुसूचित जाति के गरीबों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ भीषण प्रतिवाद किया जाएगा।प्रेस वार्ता के अंत में नेताओं ने कहा है कि अनुसूचित जातियों को धोखे में रखकर ठगने वाले पीएचईडी के ठेकेदार श्री आजाद सिंह के द्वारा "हर घर ,जल-नल योजना " में किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा।प्रेस वार्ता में भुक्तभोगी महेश्वर मोची के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment