हजारीबाग : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अपने दो जुड़वे छोटे भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जायसवाल के शादी के 25 वें सालगिरह के मौके पर एक अनूठी पहल की शुरूआत करते हुए हजारीबाग के डीपीएस स्कूल मैदान में 14 दिसंबर 2023 को निर्धन परिवार के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का विराट और पुनीत आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी में लगातर विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार के अन्य सदस्य युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। इस सामूहिक विवाह में शामिल सभी 25 जोड़ों के शादी और शादी के बाद गृहस्थ बसाने एवं बेरोजगार दूल्हा के रोज़गार की भी चिंता की गई है। बेरोजगार दूल्हों को टोटो भेंटकर और गृहस्थ में उपयोग होने वाले अन्य सामग्री भेंट करने की योजना है। इसके लिए सभी प्रकार के जरूरी सामान की उपलब्धता कर ली गई है। सामूहिक विवाह स्थल डीपीएस स्कूल प्रांगण में 25 जोड़ों के लिए 25 बेहद आकर्षक मंडप का निर्माण कार्य जारी है। यहां एक विशाल स्टेज होगा जहां बारातियों और शादी के शामिल होने वाले अतिथियों के मनोरंजन की भरपूर इंतजाम किया जाएगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन से पूर्व मंगलवार को डीपीएस स्कूल प्रांगण में मेंहदी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जहां इस शादी में शामिल सभी कन्याओं के हाथों पर शगुन की मेहंदी लगाई गई। इस दौरान मंगल गीतों से परिसर गुंजायमान हो उठा और हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल, उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल और भाई प्रशांत जायसवाल एवं निशांत जायसवाल सहित अन्य लोगों ने मेहंदी रस्म के दौरान थिरकते हुए बेटियों का आशीर्वाद भी दिया। इस आयोजन की लेकर संपूर्ण जायसवाल परिवार बेहद खुश है और बड़े ही आत्मिय भाव से विभोर होकर इसके सफल संचालन के लिए निरंतर सभी जुटे हुए हैं।