बरही बीडीओ के निर्देश पर सत्यापन दल की टीम पंचायतों का कर रही है दौरा आहर्ता रखने वाले योग्य लाभुकों को मिलेगा लाभ
हजारीबाग :
बरही प्रखंड अंतर्गत दर्जनों पंचायतों में अबुआ आवास में प्रस्तावित सूची का एएवाई एप्प के माध्यम से पंचायत स्तरीय गठित सत्यापन दल के द्वारा पंचायतों फॉर्म भरने वाले लाभुको के घर डोर टू डोर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। बरही बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार के निर्देश पर बरहीपूर्वी में समीरकांत, रामचंद्र, बरही पश्चिमी में रीता कुमारी, रंजन कुमार बंदगी में लक्ष्मी कुमार, प्रदीप रजक रसोईया धमना में इम्तियाज और बिनोद करसो में संजू कुमारी और रंजन कुमार केदारूत में सुरेंद्र कुमार, बिरेंद्र कुमार गोरिया करमा में खड़कधारी महतो और बिनोद कुमार,खोंडाहार में रामवृक्ष बुलबुल कोनरा में ललिता शिबू करियापुर में पम्मी अकेला बरसोत में नेमधारी रामेश्वर बसरिया में प्रियंका कुलेश्वर धनवार में राजेंद्र और सम्राट भंडारों में सिकेंदर और मनोज, दुलमहा में प्रभुदयाल और सम्राट, मकलोको में उपेंद्र, कुलेश्वर, डपोक में जितेंद्र प्रसाद, अकेला, कोल्हुआकला में पोखराज, शिब्बू, विजैया में प्रबील राम और असित रानीचूआ में सेराज अरविंद कुमार सभी लाभुको के घर जाकर अबुवा आवास प्राप्त करने के मानकों को देखने का कार्य कर रहे है। उक्त लोगों का स्थानीय मुखिया व पंचायत समिति सदस्य सहयोग करेंगे। बता दे कि अबुआ आवास योजना के लिए 9281 आवेदन प्राप्त हो चुके है। वही करियापुर, बरसोत एवं धनवार पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होना अभी बाकी है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सत्यापन दल की टीम सत्यापन एवं डेटा प्रविष्टि की जानकारी ले रही है। साथ ही अधिक से अधिक आवासों का सत्यापन कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया गया हैं।