चौपारण : प्रखंड अंतर्गत पंचायतवार चल रहे "आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 13 दिसंबर को बसरिया पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया मंजु देवी और मुखिया प्रतिनिधि शिव पासवान ने कहा कि इसके लिए पंचायत के सभी गांव-टोलों में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर दिया गया है। मुखिया ने शिविर में आकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर उसका लाभ उठाने के लिए पंचायत के लोगों से अपील की है। जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी बालिका समृद्धि योजना, आधार कार्ड और राशन कार्ड से संबंधित समस्या का समाधान, जमीन का म्यूटेशन, लगान रसीद, बिजली बिल सहित कई तरह की योजना शामिल है।