चौपारण। प्रखंड के सिंघरावां में रविवार को दुर्गा मंडप में पूजा समिति कि बैठक की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की पूर्व की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय हुआ . बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बद्री साव,महासचिव सियाराम सिंह,कोषाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार राणा उपाध्यक्ष लालेश गुप्ता,सचिव नरेश साव,सह सचिव अजय सिंह व गोपाल विश्वकर्मा, सुभाष राणा, शम्भू साव, राजेंद्र चंद्रवंशी,रामचंद्र साव,आदित्य साव, सूर्यदेव सिंह, संतोष सिंह, विजय मधेशिया, दामोदर साव, सुरेश साव, अमर कु सिन्हा,उमेश रविदास, बिंदो साव को संरक्षक सदस्य बनाए गए.बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.