सिंघरावा में तालाब से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

चौपारण प्रखंड के सिंघरावा गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब संतोषी मंदिर के पीछे स्थित तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ...
WhatsApp Group Join Now
सिंघरावा में तालाब से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी चौपारण (हजारीबाग)। प्रखंड के सिंघरावा गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब संतोषी मंदिर के पीछे स्थित तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पूरे गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दैहर निवासी स्व. विजय पासवान के पुत्र राकेश पासवान के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश कुछ दिन पूर्व परिवार के साथ अपनी ससुराल सिंघरावा आया हुआ था। सूचना मिलते ही बच्छई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक घटनास्थल पर पहुंचे और चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि मृतक को शराब की लत थी और घटना के समय भी वह नशे की हालत में था। आशंका जताई जा रही है कि रविवार सुबह शौच के दौरान पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Post a Comment