ग्रामीणों ने किया स्वागत, बेहतर शिक्षा व्यवस्था की उम्मीद
चौपारण (हजारीबाग)। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया में नए प्रधानाध्यापक के रूप में सुरेश सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बसरिया के सम्मानित सदस्यों ने उनका स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पिंटू सोनी, समाजसेवी पंकज सोनी, उमेश साव, राजू दांगी, चोवा साव, विनोद शर्मा एवं पत्रकार चंदन राणा ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र और बुके भेंटकर नए प्रधानाध्यापक का सम्मान किया। मौके पर अध्यक्ष पिंटू सोनी ने कहा कि विद्यालय किसी भी गांव और समाज की रीढ़ होता है। शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। हमें विश्वास है कि सुरेश सिंह के नेतृत्व में बसरिया विद्यालय नई ऊँचाइयों को छुएगा।
विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन और विद्यार्थियों की पढ़ाई में निश्चित ही सुधार होगा। गाँव और पंचायत के सभी लोग हर स्तर पर विद्यालय का सहयोग करेंगे, ताकि यहाँ के बच्चे आगे बढ़कर न केवल अपने परिवार का नाम रौशन करें, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाएँ। वहीं पत्रकार चंदन राणा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई पूंजी नहीं है। गाँव के बच्चे अगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेंगे तो आने वाले समय में यही विद्यार्थी समाज और राष्ट्र की दिशा बदलेंगे। सुरेश सिंह जैसे कर्मठ और अनुभवी प्रधानाध्यापक से हम सबको यही उम्मीद है कि वे विद्यालय को अनुशासन, बेहतर शिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाएँगे। हम चाहते हैं कि विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आगे बढ़ें। समाज की प्रगति की शुरुआत विद्यालय से होती है और इस जिम्मेदारी को सुरेश सिंह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएँगे। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी नए प्रधानाध्यापक का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे।
इसे भी पढ़ें: बसरिया में शांति समिति की बैठक संपन्न, दुर्गा पूजा को भव्य बनाने की तैयारी, मुखिया और विधायक प्रतिनिधि ने दिए महत्वपूर्ण संदेश